तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित गंडक नहर से एक महिला और डेढ़ साल की बच्ची के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही नहर में शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों की सूचना के बाद जीबी नगर थाने की पुलिस तीन घंटे से देर से पहुंची. इसको ले लोग आक्रोशित हो गये.
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह शौच व मॉर्निंग वॉक के लिए लोग गंडक नहर के किनारे पहुंचे. इसी बीच लोगों की नजर गंडक नहर में पड़ी. लोगों ने देखा नहर के बीचोबीच एक महिला व बच्ची का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. परंतु पुलिस तीन घंटे बात मौके पर पहुंची.
लोगों में प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुष्पेंद्र के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया. लोगों का कहना था कि थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित गंडक नहर में मृत महिला व बच्ची के शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी थी. इसके बाद भी तीन घंटे देर से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस का घटनास्थल पर नहीं पहुंचना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस के अनुसार, शव को देखने से कोई मुस्लिम महिला प्रतीत हो रही थी. हालांकि संवाद प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव को लोगों की मदद से पुलिस ने बाहर निकाला गया. पुलिस के अनुसार, साक्ष्य छुपाने के लिए अपराधियों ने महिला व बच्ची की हत्या कर शवों को नहर में फेंक दिया है.