23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति व सौहार्द के साथ मनायी गयी बकरीद

सीवान : अल्लाह के प्रति समर्पण का त्योहार बकरीद शनिवार को शांति व सौहार्द के माहौल में मनाया गया. बड़हरिया संवाददाता के अनुसार, प्रखंड के खानपुर, सुरहिया, अटखंभा, बीबी के बंगरा, लौवान, तेतहली, हरपुर, गौसीहाता, रानीपुर, छक्का टोला, हबीबपुर, महबूबछपरा, सिसवां, शेखपुरा आदि ईदगाहों में मुसलमान भाइयों ने बकरीद की नमाज पढ़ी व देश व […]

सीवान : अल्लाह के प्रति समर्पण का त्योहार बकरीद शनिवार को शांति व सौहार्द के माहौल में मनाया गया. बड़हरिया संवाददाता के अनुसार, प्रखंड के खानपुर, सुरहिया, अटखंभा, बीबी के बंगरा, लौवान, तेतहली, हरपुर, गौसीहाता, रानीपुर, छक्का टोला, हबीबपुर, महबूबछपरा, सिसवां, शेखपुरा आदि ईदगाहों में मुसलमान भाइयों ने बकरीद की नमाज पढ़ी व देश व समाज की सलामती की दुआएं मांगी गयीं. जीरादेई सवंददाता के अनुसार,

प्रखंड क्षेत्र में त्याग और बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा यानी बकरीद भाईचारे व शांति के माहौल में मनाया गया. मुस्लिम भाइयों ने अहले सुबह ईदगाहों में नमाज अदा की व शांति और समृद्धि की दुआ मांगी. इस दौरान चांदपाली, जीरादेई, सुरवल, मियां के भटकन, महमुदपुर, छोटका मांझा, तितरा सहित अन्य गांव में पर्व मनाया गया. गोरेयाकोठी संवाददाता के अनुसार, प्रखंड में बकरीद का पर्व मनाया गया. इस दौरान रामपुर, मुस्तफाबाद, बाजितपुर, सुल्तानपुर, लद्दी, हरिहरपुर काला, छितौली, लिलारू, सिसई के अलाव दर्जनों मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. गुठनी संवददाता के अनुसार, प्रखंड के चित्ताखाल, डरैला,

बलुआ, किसुनपुरा, भलुआ, धनौती, बलपलिया, मिश्रौली सहित अन्य गांवों के ईदगाह में नमाज अदा की गयी. दरौंदा सवंददाता के अनुसार, प्रखंड के कोडारी कला, बगौरा, दरौंदा, सिरसाव, रमसापुर, भीखाबांध, जलालपुर, पांडेपुर, शेरही, हडसर आदि गांव की मस्जिदों में शनिवार को मुसलमान भाइयों ने बकरीद की नमाज अदा की.

कर एक-दूसरे से गले मिले. वहीं, महिला नेत्री अनीता देवी ने हड़सर पंचायत में भ्रमण कर लोगों को बकरीद की बधाई दी. महाराजगंज संवाददाता के अनुसार, शहर के पुरानी बाजार स्थित जामा मस्जिद, नखास चौक की छोटी मस्जिद, देवरिया, कसदेवर, आकाशी मोड़, तक्कीपुर आदि मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा की गयी. मौके पर थानाध्यक्ष अरुण कुमार मडंल, एसआई मुरारी सिंह, एसआई बबन तिवारी, प्रमोद दास एवं एसआई कल्लू मंडल आदि ईदगाहों के पास तैनात थे. हसनपुरा संवाददाता के अनुसार, प्रखंड के संबंधित सभी गांवों यथा उसरी बुजुर्ग, हसनपुरा, शेखपुरा, सरैयां, खाजेपुरा, निजामपुर, रजनपुरा, सेमरी तथा मंद्रापाली आदि गांवों में स्थानीय प्रशासन की चौकसी के बीच बकरीद पर्व उल्लास के साथ मनायी गयी. इसके पूर्व संबंधित सभी मस्जिदों व ईदगाहों में शनिवार की सुबह मुस्लिमों ने ईद उल अजहा की दो रेकत नमाज अदा की. नमाज के पश्चात लोग अपने-अपने घरों पर बकरे की कुर्बानी दी. सुबह सात बजे से ही गांवों में बकरीद को लेकर काफी चहल-पहल देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें