सीवान : कुर्बानी का पर्व बकरीद शनिवार को मनाया जायेगा. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पर्व को लेकर शुक्रवार तैयारी को अंतिम रूप दिया. गांव से लेकर शहर तक बकरे की खरीदारी हुई. इसको लेकर नगर के चौक-चौराहों पर सुबह से ही भीड़ देखने को मिली. चिक टोली मोड़ बकरों की खरीदारी के लिए जिले ही नहीं सीमावर्ती जिलों से भी ग्राहक पहुंचे थे. ईदगाह, मस्जिद आदि स्थानों पर भी बकरीद की तैयारी पूरी कर ली गयी है. रंगाई-पुताई व साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है.
Advertisement
बकरीद आज, ईदगाह व मस्जिदों में होगी नमाज
सीवान : कुर्बानी का पर्व बकरीद शनिवार को मनाया जायेगा. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पर्व को लेकर शुक्रवार तैयारी को अंतिम रूप दिया. गांव से लेकर शहर तक बकरे की खरीदारी हुई. इसको लेकर नगर के चौक-चौराहों पर सुबह से ही भीड़ देखने को मिली. चिक टोली मोड़ बकरों की खरीदारी के लिए जिले […]
बकरीद की नमाज का वक्त मुकर्रर कर दिया गया है.
उधर, बकरीद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इस संबंध में सुरक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. शांतिपूर्वक बकरीद संपन्न कराने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दंडाधिकारी व पुलिस बल पर्याप्त मात्र में तैनात किये गये हैं. बकरीद पर्व की पूरी तैयारी हो गयी है. शहर की विभिन्न मस्जिदों व ईदगाह में शनिवार को बकरीद की नमाज अदा की जायेगी.
बकरीद की नमाज का समय
नवलपुर ईदगाह 8.00 बजे
चौक बाजार बड़ी मस्जिद 8.00 बजे
दरबार मस्जिद 8.00 बजे
नया किला चिकटोली 7.00 बजे
पुराना किला चिकटोली 7.15 बजे
मखदुम सराय टोली 7.15 बजे
नवलपुर रसीद मस्जिद 7.15 बजे
शुक्ला शहीदी मस्जिद 7.15 बजे
शेख मोहल्ला सिद्दीकी 7.15 बजे
रजिस्ट्री कचहरी मस्जिद 7.30 बजे
गौसुलवारा जामा मस्जिद 7.30 बजे
नया किला बड़ी मस्जिद 7.45 बजे
मखदुम सराय पूरब टोला 7.30 बजे
चंदन मियां मस्जिद कागजी मुहल्ला 7.15 बजे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement