पत्रकार राजदेव हत्‍याकांड : पत्नी आशा रंजन बोलीं, चार्जशीट से सुकून, सजा मिलेगी तब कलेजे को ठंडक

सीवान : दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने हत्याकांड में पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन समेत अन्य आरोपितों पर चार्जशीट दाखिल होने पर खुशी जतायी है. उन्होंने कहा कि मैं तो शुरू से ही कह रही थी कि मेरे पति की हत्या शहाबुद्दीन ने करायी है. आज मुझे कुछ सुकून मिला है, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 23, 2017 7:14 AM
सीवान : दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने हत्याकांड में पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन समेत अन्य आरोपितों पर चार्जशीट दाखिल होने पर खुशी जतायी है. उन्होंने कहा कि मैं तो शुरू से ही कह रही थी कि मेरे पति की हत्या शहाबुद्दीन ने करायी है. आज मुझे कुछ सुकून मिला है, लेकिन मेरे कलेजे को ठंडक तब मिलेगी, जब उसे सजा मिलेगी.
आशा रंजन ने कहा कि मेरे पति की हत्या में संदिग्ध अन्य आरोपितों के खिलाफ भी जांच पूरी की जाये. उन्होंने कहा कि मेरे पति हमेशा पत्रकारिता की पहचान रहे औऱ निर्भीक होकर आवाज बुलंद करते रहे. शहाबुद्दीन के खिलाफ भी उनकी कलम नहीं दबी. इसको लेकर शहाबुद्दीन ने जेल से साजिश रच कर उनकी जान ले ली. इस लड़ाई को मुकाम तक ले जाऊंगी और शहाबुद्दीन सहित अन्य आरोपितों को सजा दिलाने का अभियान जारी रखूंगी.

Next Article

Exit mobile version