लकड़ीनबीगंज : सोमवार को लकड़ी नबीगंज प्रखंड के डुमरा और भोपतपुर पंचायतों के लोगों में उस वक्त जमकर तनाव पैदा हो गया, जब डुमरा के लोगों ने बंद पड़े तीन-चार साइफनों को खोलना चाहा. डुमरा वालों का कहना था कि बाढ़ का पानी हमलोगों के पंचायत में प्रवेश करना शुरू किया है. हरदिया जामो मुख्य मार्ग का बंद पड़े साइफन और पुलिया को खोल दिया जाता है,
तो बाढ़ का पानी विभाजित हो जायेगा और हमलोग बाढ़ से बच जायेंगे. उधर, भोपतपुर पंचायत के बाला गांव के लोगों का कहना था कि यदि साइफन खुल गया तो हमलोगों के घर में पानी प्रवेश कर जायेगा. बाला के लोग लाठी भाला लेकर तैयार हो गये, तो डुमरा वाले लोगों ने इसकी शिकायत बीडीओ आशीष कुमार मिश्रा से की. तब तक डुमरा वालों ने हरदिया जामो मुख्य मार्ग को काट दिया. मौके पर एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ संजीत कुमार ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मौके से हटाया.