10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबी मिटाने के लिए शिक्षा बने हथियार

सम्मेलन . राज्य में राजनीतिक बदलाव िशक्षा में सुधार का अच्छा संकेत सीवान : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा शहर के गोपालगंज मोड़ के समीप आयोजित शिक्षा सुधार सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि गरीबी मिटाने के लिए शिक्षा को हथियार बनाना होगा. यह […]

सम्मेलन . राज्य में राजनीतिक बदलाव िशक्षा में सुधार का अच्छा संकेत

सीवान : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा शहर के गोपालगंज मोड़ के समीप आयोजित शिक्षा सुधार सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि गरीबी मिटाने के लिए शिक्षा को हथियार बनाना होगा. यह काम सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं किया जा सकता. समाज में शिक्षा की क्रांति लानी होगी. सभी तबकों में शिक्षा चर्चा का विषय बनना होगा. हमारी पार्टी शिक्षा में सुधार के लिए वचनबद्ध है. इसी सिलसिला में पटना के गांधी मैदान में 18 अक्तूबर को रैली का आयोजन किया गया है. इसमें अधिक-से-अधिक की संख्या में पहुंच सफल बनाने की अपील की.
इससे पूर्व शिक्षा सुधार सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व मंत्री दसई चौधरी, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा सहित अन्य नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद जिलाध्यक्ष हेमंत सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूलमाला व अंगवस्त्र देकर सभी का स्वागत किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि राज्य में राजनीतिक बदलाव हो गया है. यह शिक्षा में सुधार के लिए अच्छा संकेत है. केंद्र व राज्य में एनडीए की सरकार होने से शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने में सहायता मिलेगी. कार्यक्रम के दौरान शैलेश गुरुजी ने सभी को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. कार्यक्रम को पूर्व केद्रीय मंत्री दसई चौधरी, अरविंद कुशवाहा, संजय साह, फैयाज अली, रामचंद्र ठाकुर, राम बिहारी सिंह, अजय कुशवाहा ने संबोधित किया. मौके पर मृत्युजंय कुशवाहा, मदन यादव, श्रीराम कुशवाहा, सहित अन्य लोग मौजूद थे.
एनडीए की सरकार में बिहार व केंद्र का विकास
केंद्रीय राज्य मंत्री उपेद्र कुशवाहा ने कहा कि जदयू के एनडीए में शामिल होने का स्वागत करते हैं. एनडीए की सरकार बिहार व केंद्र में होने के कारण यहां का विकास तेज गति से होगा. उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय में अच्छी तालीम मिल रही है, तो राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में क्यों नहीं मिल सकती. इसके लिए शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार लाने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें