सिसवन : सिसवन थाना क्षेत्र के नंदामुंडा गांव में शुक्रवार को यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात दिलीप सिंह चैनपुर ओपी के दारोगा बीके यादव हत्याकांड का भी अभियुक्त है. इस मामले में फिलवक्त वह जमानत पर है. दिलीप अंतरप्रांतीय आपराधिक गिरोह का सरगना रहा है. सिसवन थाने ने उस पर हत्या व रंगदारी के पांच से अधिक मामले दर्ज हैं.
दिलीप उस वक्त सुर्खियों में आया जब अप्रैल ,2003 में चैनपुर ओपी के तत्कालीन प्रभारी बीके यादव की हुई. हत्या में उसका नाम आया. बताते चलें कि कतिपय अपराधियों का पीछा करने के दौरान दारोगा बीके यादव की बंगरा के बारी में गोली मार हत्या कर दी गयी थी. इस दौरान अपराधियों ने उनकी सर्विस रिवाॅल्वर लूट ली थी. पुलिस अनुसंधान में दिलीप सिंह का नाम आया था.