हंगामा.घायल को फर्स्ट एड नहीं करने व रेफर परची नहीं देने का लगाया आरोप
Advertisement
परिजनों ने रेफरल अस्पताल में की तोड़फोड़
हंगामा.घायल को फर्स्ट एड नहीं करने व रेफर परची नहीं देने का लगाया आरोप मैरवा : मैरवा-गुठनी मार्ग पर टेकनियाकुटी के पास शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में मौके पर ही साइकिल सवार की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार युवक व उसके साथी को घायलावस्था में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया […]
मैरवा : मैरवा-गुठनी मार्ग पर टेकनियाकुटी के पास शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में मौके पर ही साइकिल सवार की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार युवक व उसके साथी को घायलावस्था में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक देख सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. परिजन अभी बाइक सवार को लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी. ताली निवासी सूरज यती की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गये. मौत का जिम्मेवार मैरवा रेफरल अस्पताल प्रशासन को मानते हुए मृतक के परिजनों ने लौटने के बाद रात 10 बजे अस्पताल में तोड़फोड़ की.
अस्पताल के कमरे के शीशे व मुख्य दरवाजे तोड़ने के बाद प्रभारी चिकित्सक के आवास पर भी तोड़फोड़ करने से नहीं चूके. आक्रोशितों ने उनके कमरे के बेड, मेज व अन्य सामान पर अपना क्रोध निकाला. इस दौरान प्रभारी चिकित्सक डॉ आरएन ओझा ने छिपकर अपनी जान बचायी. घटना की सूचना पर पहुंची मैरवा पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश की. लगभग एक घंटे के बाद और पुलिस बल आने के बाद ही आक्रोशित शांत हुए. थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मृत सूरज के परिजनों का आरोप था कि घायल अवस्था में जब सूरज को लाया गया, तो यहां के चिकित्सक द्वारा केवल सूई व पानी लगा दिया गया. जख्म पर मरहमपट्टी तक नहीं की. जिससे रास्ते में ही बहुत खून बह गया. वहीं रेफर परची नहीं मिलने से वहां विलंब हुआ. इसके अलावा एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं लगाया गया. इस कुव्यवस्था के कारण ही सूरज की मौत हुई है. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन ओझा ने कहा कि खून पहले से ही काफी गिर चुका था. गंभीर हालत देख उसे रेफर किया गया. रही बात ऑक्सीजन की, तो एंबुलेंस में वह मौजूद था.
सीसी फुटेज से पहचान कर उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई
शुक्रवार की रात हुई रेफरल अस्पताल में तोड़फोड़ और हंगामा करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गयी है. जिन लोगों ने अस्पताल और डॉक्टर के आवास में घुस कर तोड़फोड़ की है, वैसे लोगों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के द्वारा की जा रही है. उन लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पहचान के लिए एक टीम बनायी गयी है, जिसमें बीडीओ प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन ओझा सहित पुलिस के अन्य लोग हैं.
हड़ताल पर नहीं जायेंगे चिकित्सक
मैरवा अस्पताल में तोड़फोड़ व चिकित्सक पर हुए जानलेवा हमले को ले जिले के चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने की चर्चा शुरू हुई. इसी बीच शनिवार को भाषा के जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह मैरवा रेफरल अस्पताल में पहुंचे और कहा कि वे लोग हड़ताल पर नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन ओझा पर जानलेवा हमला निंदनीय है. इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की. वहीं हड़ताल से इनकार करते हुए कहा कि इस घटना के दौरान स्थानीय प्रशासन से पूरा सहयोग मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement