13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रोन कैमरे की जद में रहेंगे अखाड़े

महावीरी अखाड़ा मेला व जुलूस के लिए हुई शांति समिति की बैठक 15 की रात व 17 को दिन में निकलेगा जुलूस सीवान : शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में दो दिवसीय महावीरी मेले को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर विचार-विमर्श हुआ. बैठक में जिलास्तरीय अधिकारियों […]

महावीरी अखाड़ा मेला व जुलूस के लिए हुई शांति समिति की बैठक

15 की रात व 17 को दिन में निकलेगा जुलूस
सीवान : शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में दो दिवसीय महावीरी मेले को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर विचार-विमर्श हुआ. बैठक में जिलास्तरीय अधिकारियों सहित शांति समिति के सदस्य शामिल हुए. अध्यक्षता जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने की. कहा गया कि 15 अगस्त की रात व 17 अगस्त के दिन में महावीरी अखाड़ा व जुलूस निकाला जायेगा. डीएम ने कहा कि मेले को लेकर व्यापक सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. सोशल मीडिया पर भी ध्यान दिया जा रहा है. डीएम ने सड़क की सफाई, मरम्मत करने सहित जर्जर विद्युत तार को जल्द बदलने का निर्देश दिया.
सभी समस्याओं को 24 घंटे में दूर कर लेना है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए नगर में चिह्नित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. हर गतिविधि की वीडियोग्राफी भी कराया जायेगा. इसके अलावा इस बार महावीरी मेले में ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जायेगी. बैठक के बाद में बक्सर के जिलाधिकारी मुकेश पांडे व नगर के व्यवसायी पुत्र राहुल की मौत पर शोक व्यक्त किया गया और उन्हें दो श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर एसपी सौरभ कुमार साह, एसडीओ श्याम बिहारी मीना, एएसपी कार्तिके शर्मा, डाॅ अनिल कुमार सिंह, नगर उपसभापति बबलू साह, भाजपा नेता धनजंय सिंह, अधिवक्ता राजीव रंजन राजू, संजय पांडे, जन्मेजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें