बड़हरिया : क्षेत्र के हरपुर गांव में इसराफिल अली के घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. अगलगी की घटना में बेटी की शादी के सामान सहित नकद 50 हजार, एक एलइडी, चार अटैची, दो पेटी, बक्सा कपड़ा व उसमें रखे गये गहने जल कर खाक हो गये. इससे बेटी की शादी का माहौल गमगीन हो गया. हरपुर के इसराफिल मियां की पत्नी जुलेखा खातून ने थाने में सनहा देकर कहा है कि उनके पति इसराफिल अली विदेश में नौकरी करते हैं. विदित हो कि थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी मो मोनाफ के परिजन खाना खाकर छत पर सोये हुए थे. तभी तीन बजे भोर में धुआं आने के कारण परिजनों की नींद खुली.
जगने पर देखा कि घर में आग लग चुकी है. विदित हो कि इसराफिल मियां की पुत्री की शादी पांच सितंबर को तय है. इसके तहत शादी की तमाम तैयारियां की गयी थी. आग ने इस कदर सामान को चपेट में ले रखा था कि आग को बुझाते-बुझाते सारा सामान जल कर राख हो गया. घटना की खबर को पाते ही सीओ वकील सिंह के निर्देश पर कर्मचारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना स्थल की जांच की. सीओ वकील सिंह ने बताया कि जांच की रिपोर्ट मांगी गयी है.