भगवानपुर हाट : महाराजगंज उपचुनाव में राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह आचार संहिता के उल्लंघन की जद में आ गये हैं. उनके खिलाफ भगवानपुर हाट थाने में पुलिस ने दो मामले दर्ज किये हैं. राजद ने इसे विरोधियों की चाल बताया है.
सोमवार को भगवानपुर बाजार में एडीएम आलोक रंजन घोष वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच राजद प्रत्याशी दर्जनों वाहनों में सवार अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे. वाहन जांच होते देख प्रभुनाथ सिंह का एक समर्थक वाहन से निकला और धमकी देने लगा. यह देख प्रभुनाथ सिंह अपने वाहन से उतरे और समर्थक को डांटते हुए भगा दिया, जिसे श्री घोष पकड़े हुए थे.
वाहन (नंबर बीआर 01 पीबी 6492) को अनुमति प्राप्त नहीं थी. यही नहीं, उस पर पार्टी के झंडे व पोस्टर भी लगे हुए थे. वाहन में हैंडबिल भी रखे हुए थे, जिनमें मुद्रक का नाम तो था, लेकिन संख्या अंकित नहीं थी. एमडीएम ने इन सब साक्ष्यों को अपने वीडियो कैमरे में कैद कर लिया था.
लेकिन, राजद समर्थकों ने वरीय पदाधिकारी से कैमरा छीन लिया, जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये आंकी जा रही है. उक्त घटना के बाद भगवानपुर थाने में जिला कृषि पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी भरत सिंह के आवेदन पर प्रभुनाथ सिंह व उनके समर्थकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें भादवि की धारा 188, 341, 504, 506, 353, 379, 201, 127(ए)प्रथम, 127 ए द्वितीय का मामला दर्ज किया गया है.
मालूम हो कि इससे पहले उनके विरुद्ध डीएम के निर्देश पर शनिवार को डीसीएलआर ने एक मामला भगवानपुर में दर्ज करवाया था.