सीवान : मंडलकारा में गठित विशेष अदालत के दोनों सदनों में 21 मामलों में आंशिक सुनवाई की गयी. दोनों सत्रों में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पेशी तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा की गयी. प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल की अदालत में राजीव रौशन हत्याकांड के आरोपित चंदन चौधरी व अखलाक अहमद के खिलाफ अभियोजन ने साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया. मुन्ना चौधरी का अपहरण कर हत्याकांड से जुड़ा मामला उच्च न्यायालय में लंबित है. इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी.
वहीं, एक क्रिमिनल अपील में भी आंशिक सुनवाई हुई. विशेष अदालत एसीजेएम तीन मनोज कुमार श्रीवास्तव की अदालत में 18 मामले थे, लेकिन अभियोजन द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया. ट्रायल 16/17 में न्यायालय द्वारा गवाहों पर सम्मन करने का आदेश जारी हुआ. विशेष अदालत में अभियोजन की तरफ से विशेष अभियोजक जय प्रकाश सिंह, सहायक अभियोजक रघुवर सिंह व राजाराम सिंह तथा बचाव पक्ष की तरफ से अभय कुमार राजन, मो. मोबिन, उत्तीम मियां शामिल रहे.