बाइक पर मिले खून के धब्बे
Advertisement
बाइक बरामद, जांच में जुटी पुलिस
बाइक पर मिले खून के धब्बे सीवान : धनौती ओपी थाने के चनौर में सड़क किनारे एक बाइक बरामद की गयी है और उस पर खून का धब्बा भी लगा है. सड़क किनारे पड़ी बाइक को लावारिस हालत में पाकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पहुंची पुलिस कब्जे में लेकर थाने […]
सीवान : धनौती ओपी थाने के चनौर में सड़क किनारे एक बाइक बरामद की गयी है और उस पर खून का धब्बा भी लगा है. सड़क किनारे पड़ी बाइक को लावारिस हालत में पाकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पहुंची पुलिस कब्जे में लेकर थाने लायी. खून लगी बाइक मिलने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम है. ग्रामीण अपने हिसाब से आकलन में जुटे हैं. ऐसा भी अंदेशा जताया जा रहा कि बाइक सवार के अपहरण के दौरान यह घटना हुई है. ऐसी भी चर्चा है कि बाइक सवार की हत्या कर उसका शव ठिकाने लगा दिया गया है. इसकी भी आशंका जतायी जा रही है कि लूट के दौरान यह घटना हुई है. जो भी हो, यह तो लगभग स्पष्ट ही लग रहा है कि बाइक सवार के साथ अप्रिय घटना हुई है. यह घटना मंगलवार की देर शाम होने की आशंका जतायी जा रही है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष नीरज पासवान ने बताया कि बरामद बाइक 2005 मॉडल की छपरा नंबर हीरो होंडा है. उन्होंने बताया कि बाइक के संबंध में जानकारी के लिए सारण डीटीओ को लिखा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. खून के धब्बे का सैंपल भी पुलिस ने सुरक्षित रखा है, ताकि समय पर उसका उपयोग किया जा सके. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement