9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेक्षा का शिकार बना है दरौंदा जंकशन

दरौंदा : पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान-छपरा रेलखंड स्थित दरौंदा स्टेशन से यात्रा करनेवाले यात्रियों की समस्याओं में दिनों-दिन बढ़ोतरी हो रही है. इस स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. स्टेशन की महत्वपूर्ण समस्या कम टिकट खिड़की एवं रेल कर्मियों का उदासीन रवैया तथा प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर दो चापाकल हैं. इनमें एक चापाकल […]

दरौंदा : पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान-छपरा रेलखंड स्थित दरौंदा स्टेशन से यात्रा करनेवाले यात्रियों की समस्याओं में दिनों-दिन बढ़ोतरी हो रही है. इस स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. स्टेशन की महत्वपूर्ण समस्या कम टिकट खिड़की एवं रेल कर्मियों का उदासीन रवैया तथा प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर दो चापाकल हैं. इनमें एक चापाकल हटा दिया गया. एक चापाकल अभी काम कर रहा है. प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर तीन चापाकल, जो बराबर एक चापाकल खराब ही रहता है,

जो रेल प्रशासन के द्वारा यात्रियों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं की पोल खोल रहा है. ज्ञात हो कि दरौंदा रेलवे स्टेशन से छपरा, सीवान, गोपालगंज, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दिल्ली, वाराणसी, कोलकाता आदि गंतव्य स्थानों पर जाने वाले हजारों यात्री यात्रा करते हैं, जिससे रेलवे प्रशासन को इस स्टेशन से अच्छी-खासी आमदनी हो जाती है. बावजूद यह स्टेशन उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. इस स्टेशन पर तीन टिकट खिड़कियां है, जिनमें दो टिकट खिड़कियां हमेशा बंद रहने के कारण एक ही टिकट खिड़की पर टिकट लेने में यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तथा एक ही टिकट खिड़की पर महिला और पुरुष टिकट लेने के लिए विवश हैं.

कभी-कभी लंबी कतार के बावजूद यात्रियों की ट्रेन छूट भी जाती है. इससे ऊंची कीमत देकर बस से यात्रा करने के लिए यात्री विवश है. आरक्षण टिकट काउंटर एवं साधारण टिकट काउंटर की संख्या में बढ़ोतरी नहीं होने से भी ज्यादा परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें