महाराजगंज : गोरख सिंह कॉलेज के प्राचार्य सह बीएड विभाग के निदेशक प्रो अभय कुमार सिंह के पुत्र हर्ष राज ने प्रथम प्रयास में ही जेइइ एडवांस में सफलता प्राप्त की है. उसे 29 सौवां स्थान प्राप्त हुआ है. हर्ष ने इसके अलावा क्लॉट (कॉमन लॉ एप्टीट्यूड टेस्ट) की परीक्षा व सिंबोलिक इंटरनेशनल लॉ स्कूल पुणे की परीक्षा में भी सफलता हासिल की है.
हर्ष ने सनबीम स्कूल वाराणसी से 90 फीसदी अंक के साथ इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की. हर्ष की इच्छा न्यायिक क्षेत्र में करियर बनाने की है. उसने अपनी सफलता का श्रेय बड़ों के आशीर्वाद व कड़ी मेहनत को दिया है. उसकी सफलता पर उसके मौसा डाॅ अशोक कुमार पांडे, मौसी डाॅ गीता पांडे, प्रो धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रो अनिल सिंह, प्रो मुरारी कुमार पांडे, प्रो जगदीश सिंह, सवालिया सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह ने बधाई दी है.