हसनपुरा : एमएच नगर थाने के हरपालपुर में नव विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से गायब करने के मामले में सास, ससुर सहित कुल पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
आंदर थाने के नरेंद्रपुर गांव निवासी मुन्ना अंसारी ने अपने आवेदन कहा है कि मेरी पुत्री शाहजहां खातून की शादी हरपालपुर निवासी मो़ अमीन अंसारी के पुत्र मोहताब आलम के साथ पिछले 19 अप्रैल 17 को मुसलिम रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी. इस संदर्भ में एमएच नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है.