आग लगने से कई एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख

थाना अंतर्गत बैरहा बराही पंचायत के चांदपुरा गांव के किसान प्रगाश महतो के गेहूं लगे खेत में अचानक आग लगने से कई एकड़ भूमि में लगी तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी.

By VINAY PANDEY | April 5, 2025 10:20 PM

बथनाहा. थाना अंतर्गत बैरहा बराही पंचायत के चांदपुरा गांव के किसान प्रगाश महतो के गेहूं लगे खेत में अचानक आग लगने से कई एकड़ भूमि में लगी तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. हजारों रुपए खर्च कर तैयार की गयी फसल जलने से किसान छाती पीटने को मजबूर हो गये हैं. इस अग्नि कांड से किसानों को लाखों रुपए मूल्य के नुकसान का अनुमान है. ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया, जिससे अन्य किसानों के फसल को बचा लिया गया. आग लगने के संबंध में पूछने पर पीड़ित किसान ने बताया कि यह असामाजिक तत्वों की करतूत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है