sitamarhi news: सदर अस्पताल में 10 व पीएचसी में दो-दो बेड तैयार

बढ़ते तापमान व उमस के कारण चमकी बुखार के प्रकोप की संभावना बनी रहती है. एइएस व चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर मंगलवार को समाहरणालय में डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी.

By VINAY PANDEY | April 8, 2025 10:20 PM

डुमरा. बढ़ते तापमान व उमस के कारण चमकी बुखार के प्रकोप की संभावना बनी रहती है. एइएस व चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर मंगलवार को समाहरणालय में डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान जिला भीडीबी अधिकारी डॉ आरके यादव ने पीपीटी के माध्यम से अब तक की गयी तैयारी, आवश्यक दवाएं, उपकरणों, एम्बुलेंस व बेड की उपलब्धता को लेकर विस्तृत जानकारी दिया. डीएम ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए एइएस व चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गांव व टोला स्तर पर सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाना सुनिश्चित करें. साथ ही संध्या चौपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक करें. कहा कि संध्या चौपाल में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, विकास मित्र व जीविका दीदियों की उपस्थिति सुनिश्चित होगी. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि का भी सहयोग लिया जाएगा. साथ ही बैठक में टैग किए गए वाहनों के चालकों की भी उपस्थिति सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है