sitamarhi news: सुरसंड की टीम ने 90 रनों से मैच जीत कर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया

नगर से होकर गुजरने वाली स्टेट हाइवे के किनारे स्थित खेल मैदान में 5 स्टार युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन मंगलवार को सुरसंड व परिहार प्रखंड के परसा की टीम के बीच मुकाबला हुआ.

By VINAY PANDEY | April 2, 2025 10:25 PM

सुरसंड. नगर से होकर गुजरने वाली स्टेट हाइवे के किनारे स्थित खेल मैदान में 5 स्टार युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन मंगलवार को सुरसंड व परिहार प्रखंड के परसा की टीम के बीच मुकाबला हुआ. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुरसंड की टीम में निर्धारित 16 ओवर के खेल में सात विकेट खोकर 199 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी परिहार प्रखंड के परसा की टीम ने 15 ओवर में ही 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस प्रकार सुरसंड की टीम ने 90 रनों से मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. मैन ऑफ द मैच तीन विकेट लेकर 70 रन बनाने वाले विजेता टीम के खिलाड़ी अमजद खान को दिया गया. साथ ही अतिथि द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. अंपायरिंग आकाश सिंह व धीरज कुमार ने जबकि कॉमेंटेटर का कार्य खेल के आयोजक मोहित पाठक ने किया. मौके पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है