sitamarhi news: सुरसंड की टीम ने 12 रनों से मैच को जीतकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया
नगर से होकर गुजरने वाली स्टेट हाइवे के किनारे स्थित खेल मैदान में 5 स्टार युवा क्रिकेट क्लब सुरसंड द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन गुरुवार को बिलाल इलेवन सुरसंड व उत्तम हैंडलूम रुन्नीसैदपुर की टीम के बीच मुकाबला हुआ.
सुरसंड. नगर से होकर गुजरने वाली स्टेट हाइवे के किनारे स्थित खेल मैदान में 5 स्टार युवा क्रिकेट क्लब सुरसंड द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन गुरुवार को बिलाल इलेवन सुरसंड व उत्तम हैंडलूम रुन्नीसैदपुर की टीम के बीच मुकाबला हुआ. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिलाल इलेवन सुरसंड की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उत्तम हैंडलूम रुन्नीसैदपुर की टीम ने 16 ओवर में 168 रन पर ही सिमट गयी. इस प्रकार बिलाल इलेवन सुरसंड की टीम ने 12 रनों से मैच को जीतकर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. मैन ऑफ द मैच पांच विकेट लेनेवाले विजेता टीम के खिलाड़ी गुलाब लेफ्टी को दिया गया. साथ ही विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. अंपायरिंग आकाश सिंह व धीरज कुमार ने जबकि कॉमेंटेटर का कार्य खेल के आयोजक मोहित पाठक ने किया. मौके पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
