sitamarhi news: अब थानों की गश्ती टीम को स्वयं वॉच करेंगे एसपी

जिले के प्रत्येक थानों की गश्ती टीम की हरेक गतिविधि पर एसपी स्वयं नजर रखेंगे. पुलिसिया सिस्टम में सुधार व क्राइम कंट्रोल को लेकर उक्त कवायद की जा रही है.

By VINAY PANDEY | April 3, 2025 7:34 PM

सीतामढ़ी. जिले के प्रत्येक थानों की गश्ती टीम की हरेक गतिविधि पर एसपी स्वयं नजर रखेंगे. पुलिसिया सिस्टम में सुधार व क्राइम कंट्रोल को लेकर उक्त कवायद की जा रही है. हाल के दिनों में एसपी के द्वारा थानाध्यक्षों को आपराधिक घटना पर अंकुश करने को लेकर एसपी ने थानाध्यक्षों से गश्ती दल की कार्यशैली में सुधार करने की नसीहत दी थी. जिसमें अपेक्षित सुधार नहीं होने पर गश्ती टीम की निगरानी को लेकर स्पेशल गश्ती टीम का गठन किया गया जो थानावार गश्ती के हरेक गतिविधि पर नजर बनाए रखेगी व पल पल की जानकारी फोटो व वीडियो के माध्यम से एसपी को जानकारी देगें. इस दौरान गश्ती टीम के द्वारा लापरवाही व आम लोगों से दुर्यव्यवहार करने वाली गश्ती टीम पर कार्रवाई की जायेगी. स्पेशल टीम दिवा गश्ती व रात्रि गश्ती पर भी अपनी नजर बनाए रखेगी. आये दिन एसपी तक यह शिकायत आती रहती है कि गश्ती टीम अपनी गाडी से उतरते भी नही हैं. रात्रि मे गश्ती टीम किसी होटल के समीप गाडी लगाकर सो जाते हैं. बगल मे घटना घट जाती है, लेकिन गश्ती टीम मूकदर्शक बन कर रह जाती है. बकौल एसपी, थाने की गश्ती टीम की निगरानी को लेकर रोस्टर बनाया गया है. इसमें पांच डीएसपी रैंक के पदाधिकारी को शामिल किया गया है. सभी पदाधिकारी रोस्टर के अनुसार थाने की गश्ती टीम ओडी पदाधिकारी का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान अगर कोई भी पुलिस पदाधिकारी कार्य में कोताही बरतते पकड़े जाते हैं तो उन पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

— गश्ती में कोताही पर पांच पुलिस पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग

अभी तक पांच पुलिस पदाधिकारियों से गश्ती में कोताही को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. 24 घंटे में स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर इन सभी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. रुन्नीसैदपुर थाना की गश्ती गाड़ी समय से नहीं निकलने पर व ओडी पदाधिकारी के ड्यूटी में तैनात नहीं रहने पर दोनों पदाधिकारी पर एसपी ने कार्रवाई किया है. एसपी ने बताया है कि हफ्ते में एक बार वे स्वयं गश्ती दल का निरीक्षण करेंगे. वहीं, सभी निगरानी पदाधिकारी देर रात तक वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जिले के हर थाना की गश्ती व ओडी पदाधिकारी की गतिविधि से अवगत कराएंगे. उन्होंने बताया है कि कार्य में कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी का 13 वें माह का वेतन रोक दिया जायेगा. साथ ही क्षतिपूर्ति अवकाश पर भी रोक लगायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है