सीतामढ़ी जेल में पुलिस की रेड, क्राइम कंट्रोल को लेकर हुई छापेमारी में मिले कई आपत्तिजनक सामान

सीतामढ़ी जेल में कैदियों की नींद आज छापेमारी होने की खबर से खुली. सोमवार अहले सुबह जेल में पुलिस की छापेमारी हुई. डीएम-एसपी के नेतृत्व में सुबह ये रेड शुरू हुई. इस दौरान जेल के वार्ड से लेकर सेल तक की सघन तलाशी ली जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2022 11:13 AM

सीतामढ़ी. सीतामढ़ी जेल में कैदियों की नींद आज छापेमारी होने की खबर से खुली. सोमवार अहले सुबह जेल में पुलिस की छापेमारी हुई. डीएम-एसपी के नेतृत्व में सुबह ये रेड शुरू हुई. इस दौरान जेल के वार्ड से लेकर सेल तक की सघन तलाशी ली जा रही है. क्राइम कंट्रोल को लेकर सीतामढ़ी जेल में छापेमारी अब भी जारी है. छापेमारी दल में कई थानों की पुलिस शामिल है.

मिले ये सामान

अब तक की जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी जेल में की गयी रेड में दो एंड्राइड मोबाइल, एक बटन मोबाइल, एक चाकू और कुछ गांजा-खैनी बरामद किया गया है, जिसको लेकर अलग से एक प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.

ये अधिकारी रहे शामिल

इस छापेमारी दल में सीतामढ़ी के एसपी डीएम के अलावा डीडीसी, एसडीओ, एसडीपीओ सुबोध कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर डीके सिंह, टाउन थाना प्रभारी राकेश कुमार, बथनाहा थाना प्रभारी और थाना प्रभारी शामिल हैं. इस छापेमारी के दौरान जेल के सभी वार्डो की सघन तलाशी ली जा रही है.

छापेमारी के बाद कैदियों में हड़कंप

अहले सुबह से सीतामढ़ी के जेल में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू हुई जो अब तक जारी है. मामले से जुड़ी जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक़ क्राइम कंट्रोल को लेकर ये रेड की जा रही है. कई थानों की पुलिस मिलकर ये छापेमारी कर रही है, जिसमें वार्ड से लेकर सेल तक की तलाशी ली जा रही है. इस छापेमारी के बाद कैदियों में हड़कंप मच गया है.

Next Article

Exit mobile version