sitamarhi news: बीसीए अंडर- 23 नॉकआउट ट्रॉफी मैच पटना की टीम जीती
बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बीसीए अंडर- 23 नॉकआउट ट्रॉफी का उद्घाटन मैच बुधवार को पटना व नालंदा के बीच खेला गया.
सीतामढ़ी. बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बीसीए अंडर- 23 नॉकआउट ट्रॉफी का उद्घाटन मैच बुधवार को पटना व नालंदा के बीच खेला गया. मां जानकी स्टेडियम, डुमरा में नालंदा टीम ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पटना की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट खो कर नालंदा के समक्ष 306 रनों का लक्ष्य रखा. पटना के बल्लेबाज आकाश राज ने 133 व अनिमेष ने 64 रनों का योगदान दिया, तो नालंदा के गेंदबाज अर्नव ने चार, नमन व हर्षित ने दो- दो विकेट प्राप्त किए. — लक्ष्य से काफी पीछे रह गया नालंदा जवाब में खेलने उतरी नालंदा की टीम 42.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 251 रन ही बना सकी। नालंदा के बल्लेबाज नमन ने 73, आदित्य ने 37, सिद्धार्थ 30 व अर्नव ने 28 रनों का योगदान दिया. पटना के गेंदबाज नमन ने तीन, सूरज व सत्यम ने दो-दो, तो अभिनव ने एक विकेट लिए. इस तरह यह मैच पटना की टीम 54 रनों से जीत लिया. मैच काफी रोमांचक रहा. बता दें कि डीएम रिची पांडेय ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच शुरू करने की स्वीकृति दी. — स्टेडियम का जीर्णोद्धार शीघ्र : डीएम मौके पर डीएम ने दोनों टीमों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने खिलाड़ियों से यहां के आयोजन का फीडबैक लिया और मिले फीडबैक पर प्रसन्नता व्यक्त की. इस दौरान डीएम पांडेय कहा कि स्टेडियम का जीर्णोद्धार कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा. इसके लिए ख़ेल विभाग के प्रधान सचिव से दूरभाष पर वार्ता की है. स्टेडियम में फ्लड लाइट, दर्शक दीर्घा का शेड, खिलाड़ियों के लिए पवेलियन, आधुनिक शौचालय, स्कोरबोर्ड, कॉमेंटेटर बॉक्स, मैदान में मिट्टी भराई व टर्फ विकेट का उन्नयन कार्य शीघ्र ही कराया जाएगा. स्टेडियम के रख-रखाव को आय का स्रोत विकसित करने के लिए चारों तरफ दुकान का निर्माण कराया जाएगा. मौके पर सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, सचिव रिंकू सिंह, पंकज कुमार सिंह, विवेक मिश्र, अंपायर वेद प्रकाश, तैयब हुसैन, स्कोरर नीरज व रोहित समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
