sitamarhi news: केंद्र सरकार के आदेश पर नो मेंस लैंड को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
केंद्र सरकार के आदेश पर इंडो - नेपाल बॉर्डर के नो मेंस लैंड पर अतिक्रमण कर बनाए गए ब्रह्मस्थान एवं सिरकटा देवी के मंदिर को बुधवार को हटाया गया.
मेजरगंज. केंद्र सरकार के आदेश पर इंडो – नेपाल बॉर्डर के नो मेंस लैंड पर अतिक्रमण कर बनाए गए ब्रह्मस्थान एवं सिरकटा देवी के मंदिर को बुधवार को हटाया गया. इस संबंध में सीओ विनिता ने बताया कि बलरा बॉर्डर व रघुनाथपुर में नो मेंस पर बने मंदिर को हटाने के लिए भारत व नेपाल दोनों देशों के सरकार के सहमति से यह निर्णय लिया है. इस अभियान में नेपाली सशस्त्र बल व सीमावर्ती एसएसबी 20 वीं बटालियन के बसबिट्टा कैम्प इंचार्ज इंस्पेक्टर राघवेंद्र व माधोपुर कैंप इंचार्ज इंस्पेक्टर अमित की टीम को शामिल किया गया था. इधर मुख्यालय बाजार के झंडा चौक पर स्थित हनुमान मंदिर को उच्च न्यायालय के आदेश पर वहां से हटाकर मलाही मठ पर स्थापित किया गया है. सीओ ने बताया कि मुख्यालय बाजार के विभिन्न चौक चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था, पर अतिक्रमणकारियों द्वारा फिर से खासकर प्रखंड कार्यालय मुख्य द्वार एवं दुर्गा मंदिर के समीप सड़क पर दुकान लगाना शुरू कर दिया गया है, उसे भी हटाने की प्रक्रिया तेज की गई है. अतिक्रमण मुक्त अभियान में बड़ी संख्या में एसएसबी के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
