sitamarhi news: जनता को स्वास्थ्य सेवाएं देने में कोताही बर्दाश्त नहीं : डीएम

डीएम रिची पांडेय ने मंगलवार की शाम जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित पीएचसी का औचक निरीक्षण किया.

By VINAY PANDEY | April 2, 2025 10:26 PM

सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय ने मंगलवार की शाम जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और चिकित्सा अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए. पीएचसी में डीएम पांडेय के अचानक पहुंचने से कुछ देर के लिए अधिकारी व कर्मी सकते में आ गए थे. वे तबतक सकते में रहे, जबतक कि डीएम निरीक्षण कर लौट नहीं गए. उनके जाने के बाद कर्मी राहत की सांस लेने लगे. — मरीजों से चिकित्सा का फीडबैक डीएम पांडेय ने पीएचसी में व्यवस्थाओं, दवाओं की उपलब्धता, स्वच्छता व मरीजों के लिए सरकार प्रदत सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने पीएचसी में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से बातचीत कर सरकार की ओर से देय स्वास्थ्य सुविधाओं का फीडबैक भी लिया. उन्होंने प्रसव वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, लैब, एईएस वार्ड इत्यादि का निरीक्षण किया. एंबुलेंस की उपलब्धता की जानकारी ली. स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई की स्थिति को बेहतर करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारियों से कहा कि सरकार आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने को प्रतिबद्ध है. इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले और किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो. अस्पताल का रंग- रोगन कराने का भी निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है