मां व पुत्र को मारपीट कर जख्मी किया, प्राथमिकी

थाना क्षेत्र अंतर्गत नानपुर उत्तरी गांव में एक घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar Print | April 16, 2024 9:13 PM

नानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत नानपुर उत्तरी गांव में एक घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. वहीं, बचाने जब पुत्र आया तो सभी मिलकर मां व बेटे को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिसका इलाज सदर अस्पताल सीतामढ़ी में चल रहा है. वहीं, इस मामले में पीड़ित महिला मो मोजाहिर की पत्नी बेगम खातून ने थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें अपने गांव के मो फिरोज, मो आसिफ सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बीते 15 अप्रैल को लाठी-डंडे व हरवे हथियार से लैस होकर घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगा. गाली देने से मना करने फर जमीन पर घसीटने लगा व दुर्व्यवहार करने लगा तथा मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुत्र जब बचाने आया तो पुत्र को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं, कान में पहना सोने की बाली छिन ली तथा घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.

Next Article

Exit mobile version