sitamarhi news: झपट्टामार गिरोह ने दो बाइक सवार से मोबाइल व चेन छीनी
डुमरा थाना क्षेत्र के सुहई व लगमा गांव (सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 22) के पास झपट्टामार गिरोह के बदमाश सक्रिय है.
सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के सुहई व लगमा गांव (सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 22) के पास झपट्टामार गिरोह के बदमाश सक्रिय है. बदमाशों ने पिछले दो दिनों के भीतर दो बाइक सवार से मोबाइल व चेन छीनने की घटना को अंजाम दिया है. डुमरा थाना के परसौनी गांव निवासी विनेश पासवान ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमे बताया है वे मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी आ रहे थे, जैसे सुहई हाइवे के पास पहुंचा तो पीछे प्लसर बाइक से दो बदमाश ओवरटेक कर जेब से मोबाइल झपट्टा मारकर डीपीएस स्कूल की तरफ फरार हो गया. दूसरी ओर मुजफ्फरपुर जिले के नाजीरपुर सरैयागंज निवासी राकेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बताया है कि वो अपने निजी काम से सीतामढ़ी आ रहा था, तभी सुहई व लगमा के पास अपाचे बाइक से दो बदमाश पीछे से ओवरटेक कर जेब मे रखा मोबाइल लेकर सीतामढ़ी की तरफ फरार हो गया. दोनों मामलों में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
