sitamarhi news: लापता महिला का शव बरामद, करेंट से हुई मौत

नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत वृंदावन नगरपालिका में एक लापता महिला का शव बरामद हुआ है.

By VINAY PANDEY | April 4, 2025 7:59 PM

बैरगनिया/रौतहट(नेपाल). नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत वृंदावन नगरपालिका में एक लापता महिला का शव बरामद हुआ है. मौत का कारण बिजली की करेंट लगना बताया जा रहा है. डीएसपी दिलीप धिमिरे ने नेपाली मीडिया को बताया कि गुरुवार को स्थानीय जिले के वृंदावन नगरपालिका से फुरसतिया देवी(50 वर्ष) की गायब होने की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. रौतहट जिला पुलिस एवं प्रशिक्षित कुत्ते की मदद से खोजने के क्रम संग्रामपुर जंगल से उक्त महिला का शव गाड़ा हुआ प्राप्त हुआ. पुलिस द्वारा अनुसंधान के सिलसिले में वृंदावन नगरपालिका निवासी सुशील विक तथा जितेंद्र पटेल को शंका के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है