sitamarhi news: दहेज को लेकर विवाहिता की गला दबाकर हत्या

नैहर से दहेज स्वरूप पांच लाख लाने में असमर्थ एक विवाहिता की हत्या बुधवार को थाना क्षेत्र के बनौली गांव में ससुरालियों द्वारा गला दबाकर कर दी गयी.

By VINAY PANDEY | April 2, 2025 10:29 PM

सुरसंड. नैहर से दहेज स्वरूप पांच लाख लाने में असमर्थ एक विवाहिता की हत्या बुधवार को थाना क्षेत्र के बनौली गांव में ससुरालियों द्वारा गला दबाकर कर दी गयी. मृतका अर्चना कुमारी (26 वर्ष) बनौली वार्ड संख्या नौ निवासी राजा पंडित की पत्नी थी. राजा पंडित सुरसंड में ही जांच घर चलाता है. मृतका के पिता नानपुर थाना क्षेत्र के ब्रम्हौल गांव निवासी दिनेश पंडित ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी दो वर्ष पूर्व बनौली गांव निवासी रामप्रगास पंडित के पुत्र राजा पंडित के साथ हुई थी. विवाह के कुछ ही दिनों बाद से ससुरालियों द्वारा मृतका पर नैहर से दहेज लाने का दबाब बनाया जाने लगा. दहेज में पांच लाख नहीं लाने पर उसे प्रताड़ित करने के साथ ही उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की जाती थी. एक सप्ताह पूर्व मृतका अपने नैहर गयी थी. मृतका के पिता ने बताया कि घटना के दिन सुबह में भी उसकी पुत्री ने फोन करके ससुरालियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए अपने यहां बुला लेने का आग्रह की थी. हालांकि नैहर के लोग जब मृतका से पुनः बात करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल बंद बताया. तत्पश्चात मृतका के पिता व अन्य रिश्तेदार बनौली गांव पहुंचे, तब तक अर्चना की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय, प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह व सअनि श्यामनंदन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा. उन्होंने बताया कि पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पूर्व ही घर के सभी सदस्य फरार हो गया था. घर में मौजूद मृतका की सास आंगनबाड़ी सहायिका शकुंतला देवी को हिरासत में ले लिया गया है. मृतका के पिता दिनेश पंडित के बयान पर हत्या करने के आरोपों के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है