रुन्नीसैदपुर में ठनका गिरने से लड़की की मौत

बुधवार के पूर्वाह्न प्रखंड क्षेत्र में आयी बारिश व तेज हवा के झोंके में आम के बगीचे में आम का टिकोला चुनने गयी करीब 12 वर्षीय एक बच्ची की मौत वज्रपात (ठनका गिरने) से घटनास्थल पर ही हो गयी.

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 9:04 PM

रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी). बुधवार के पूर्वाह्न प्रखंड क्षेत्र में आयी बारिश व तेज हवा के झोंके में आम के बगीचे में आम का टिकोला चुनने गयी करीब 12 वर्षीय एक बच्ची की मौत वज्रपात (ठनका गिरने) से घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं उसके साथ गयी चार अन्य बच्चियां भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मृतक की पहचान महिन्दवारा थाना क्षेत्र के गिद्दा फुलवरिया पंचायत के वार्ड संख्या 06 गिद्धा गांव निवासी जयलाल महतो की 12 वर्षीय पुत्री दौलत कुमारी के रूप में की गयी है. –घायल में मृतका की दो बहनें भी शामिल. मिली जानकारी के अनुसार दौलत कुमारी अपनी बहन स्नेहा कुमारी (उम्र 8 वर्ष) व दुर्गा कुमारी (उम्र 6 वर्ष) तथा रविन्द्र महतो की करीब 10 वर्षीय पुत्री शिवदुलारी कुमारी एवं सात वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी के साथ अपने गांव के हीं आम के बगीचे में आम का टिकोला चुनने गयी थी. इसी बीच बर्षा होने लगी तथा बज्रपात (ठनका गिरा) हुआ. जिसकी चपेट में आ जाने से दौलत कुमारी की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि उसकी सगी बहन स्नेहा कुमारी, दुर्गा कुमारी व पड़ोस के रविंद्र महतो की पुत्री शिवदुलारी कुमारी एवं मुस्कान कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बज्रपात (ठनका गिरने) होने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी मिली. ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों के द्वारा चारों जख्मी बच्चियों को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर ले जाया गया. जहां उसकी चिकित्सा की जा रही है. वहीं सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे महिन्दवारा थाना पुलिस ने मृतका दौलत कुमारी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version