सीतामढ़ी. बुधवार की शाम करीब पांच बजे गोलियों की आवाज सुन नानपुर का इलाका थर्रा उठा. थाना क्षेत्र के मझौर गांव में एनएच 52 सी के चल रहे निर्माण के बीच बदमाशों ने पूर्व नक्सली (एरिया कमांडर) परमेश्वर सहनी को गोलियों से भून डाला. जब तक पुलिस पहुंचती बदमाश मौके से भाग निकले. घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष राकेश रंजन, सअनि नवीन कुमार शुक्ला सशस्त्र पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे से शव को बाहर निकाला और फिर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र बोखड़ा प्रखंड के महिसौथा पंचायत के बठौल गांव के वार्ड नंबर 16 निवासी परमेश्वर सहनी (55) के रूप में की गयी है. गोली की आवाज सुनते ही क्षेत्र के आसपास लोग सहम गये. घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े.
कोर्ट से घर लौटने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली
परमेश्वर के पुत्र रमन सहनी ने बताया कि वह सुबह घर से अपनी बाइक से डुमरा कोर्ट के लिए निकले थे. कोर्ट से घर लौट रहे थे, तभी मझौर गांव स्थित 527सी हाइवे पर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर गोली मारने का प्रयास किया. वह बदमाशों से बचने के लिए बाइक लगाकर सड़क से नीचे उतर कर भागने लगे. बदमाशों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. उन्हें चार गोली लगी है.
मंदिर निर्माण को लेकर चल रहा था विवाद
रमन ने बताया कि गांव में मंदिर निर्माण को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था, उसके सुलहनामे के लिए आज दोनों पक्ष कोर्ट गये थे. आशंका व्यक्त की है कि इसी विवाद को लेकर उसके पिता की हत्या की गयी है. परमेश्वर पूर्व में नक्सली संगठन से जुड़ा था. वह एमसीसी का एरिया कमांडर था. 2006 में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर जीवन बसर कर रहा था.