Sitamarhi news: सिलेंडर विस्फोट से घर में लगी भीषण आग, दो लाख की संपत्ति खाक
प्रखंड क्षेत्र की हरनहिया पंचायत के किशनपुर गांव में शुक्रवार को एलपीजी सिलेंडर फटने से स्थानीय भरत प्रसाद के घर में भीषण आग लग गयी.
बथनाहा. प्रखंड क्षेत्र की हरनहिया पंचायत के किशनपुर गांव में शुक्रवार को एलपीजी सिलेंडर फटने से स्थानीय भरत प्रसाद के घर में भीषण आग लग गयी. इस अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घर में रखे विभिन्न सामान समेत करीब दो लाख रुपए नकदी जलने का दावा पीड़ित भरत प्रसाद के द्वारा किया गया है. हालांकि, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई. पीड़ित भरत प्रसाद ने बताया कि आग सिलेंडर फटने से लगी. हालांकि, सिलेंडर में आग कैसे लगी, पता नहीं चल सका. सिलेंडर विस्फोट की आवाज सुनकर स्थानीय लोग चौंक गये. आग की भयानक लपटें देखकर हर कोई परेशान था. अगलगी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. हालांकि, तबतक देर हो चुकी थी. स्थानीय विधायक अनिल कुमार भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को विधि सम्मत सहयोग करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
