सीतामढ़ी के महावीरी झंडा मेले में पहुंचे मुकेश सहनी, बोले – शिक्षित समाज होगा, तभी राज्य और देश आगे बढ़ेगा

पूर्व मंत्री व वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने अच्छे लोगों को राजनीति में आने की जरूरत बताते हुए कहा कि राजनीति में बदलाव होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि गरीब और अच्छे लोग जब राजनीति में आयेंगे तो गरीबों की समस्या को जानेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2023 11:21 PM

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने बुधवार को पढ़ाई को आवश्यक बताते हुए कहा कि शिक्षित समाज होगा तभी राज्य और देश की तरक्की होगी. सहनी बुधवार को सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर स्थित महिन्दवारा में नवयुवक महावीरी झंडा कमिटी द्वारा आयोजित महावीरी झंडा मेला में पंहुचे थे. यहां उन्होंने लोगों के साथ सम्मिलित होकर पूजा-अर्चना की और राज्य के विकास की कामना की.

अच्छे लोगों को राजनीति में आने की है जरूरत : मुकेश सहनी

पूजा करने के बाद मुकेश सहनी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक रोटी कम खाइए लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाइए. उन्होंने कहा कि बच्चे अगर पढ़ेंगे तो समाज और राज्य आगे बढ़ेगा और तभी देश की भी तरक्की होगी. पूर्व मंत्री व वीआईपी सुप्रीमो ‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी ने अच्छे लोगों को राजनीति में आने की जरूरत बताते हुए कहा कि राजनीति में बदलाव होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि गरीब और अच्छे लोग जब राजनीति में आयेंगे तो गरीबों की समस्या को जानेंगे.

लोकतंत्र में जनता ही मालिक है : मुकेश सहनी

वीआईपी के प्रमुख ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी लोग अपने वोट की कीमत को नहीं पहचानते हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक है. उन्होंने लोगों से अच्छे लोगों को जनप्रतिनिधि बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि आज जरूरत है कि हाशिए पर बैठे लोगों को मुख्य धारा में लाया जाए.

Next Article

Exit mobile version