sitamarhi news: अंडर- 23 नॉक आउट ट्रॉफी क्रिकेट में कैमूर ने भागलपुर को आठ विकेट से हराया

बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान व जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में चल रही पुरुष अंडर- 23 नॉक आउट ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के शुक्रवार को मैच में कैमूर की टीम ने भागलपुर को आठ विकेट से हराया.

By VINAY PANDEY | April 4, 2025 7:48 PM

सीतामढ़ी. बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान व जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में चल रही पुरुष अंडर- 23 नॉक आउट ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के शुक्रवार को मैच में कैमूर की टीम ने भागलपुर को आठ विकेट से हराया. जानकी स्टेडियम में खेले गए मैच में भागलपुर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 37.3 ओवर में 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. राम कृष्ण ने 31 रन, विशाल कुमार ने 15 रन व समर्जिन आदित्या ने 14 रन बनाए. कैमूर के गेंदबाज धनेश चौहान ने पांच विकेट, चिंटू ने दो विकेट, अजयवीर, दीवान व प्रियम ने एक-एक विकेट लिए.

— मात्र दो विकेट गंवाकर जीता मैच

जवाब में बल्लेबाजी कर कैमूर की टीम 11 ओवर में दो विकेट खोकर 93 रन बनाकर आठ विकेट से मैच जीत ली. अनुभव ने 28 रन, अजयवीर ने 25 रन व शशांक ने 24 रन बनाए. भागलपुर टीम के गेंदबाज शुभम व सचिन ने एक-एक विकेट लिए. “मैन ऑफ द मैच ” का पुरस्कार कैमूर के खिलाड़ी धनेश चौहान को दिया गया. मैच के अम्पायर वेद प्रकाश व तैयब हुसैन, तो स्कोरर रोहित व नीरज थे. जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश ऊर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि शनिवार को मुजफ्फरपुर व गोपालगंज टीम के बीच मैच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है