सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र की कुशमारी पंचायत अंतर्गत ऊफरौलिया टोला में तंत्र विद्या को लेकर पुत्री की कथित रूप से बलि चढ़ाने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने शव को छिपाने का आरोप लगाते हुए इंदल महतो नामक एक व्यक्ति को मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना शनिवार की रात की बतायी जा रही है.
ग्रामीणों का कहना है कि ओझा-गुणी के चक्कर में इंदल ने अपनी 12 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी की हत्या कर शव को छिपा दिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने इंदल महतो को हिरासत में लेने के बाद सख्ती से पूछताछ की. वह कुछ भी बता नहीं रहा है. पुलिस ने इंदल के घर में जांच-पड़ताल के दौरान खून का धब्बा पाया है. इसके आधार पर ग्रामीणों का आरोप प्रथमदृष्टया सत्य प्रतीत हो रहा है.
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जिला से स्क्वायड डॉग की टीम बुलायी गयी थी, लेकिन अधिक बारिश के कारण कोई सुराग नहीं मिल पाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इंदल महतो ओझा गुणी के चक्कर में रहता था. देवी को प्रसन्न करने के लिए उसने बेटी की बलि दे दी है. लापता बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan