सीतामढ़ी जिले में वरमाला के बाद ही दूल्हे की मौत हो गई है. इस घटना के बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया. वहीं लोग भी इस घटना से हैरान है. दरअसल यहां डीजे की तेज आवाज ही दूल्हे की मौत का कारण बन गई. दुल्हन के गले में वरमाला डालने के बाद उसे बेचैनी होने लगी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया. यहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद खुशी गम में बदल गई. जानकारी के अनुसार डीजे पर प्रतिबंध है. इसके बादजूद भी इसे बजाया जा रहा है. इसी कारण ऐसी घटना सामने आई है.
डीजे बना मौत का कारण
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात इंदरवा गांव की रहने वाली युवती की शादी परिहार प्रखंड के धनहा पंचायत के रहने वाले युवक से होने वाली थी. युवती के घर बारात आई. सभी ने भव्य तरीके से दूल्हे का स्वागत भी किया. दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर मौजूद थे. शादी में डीजे बज रहा था. यह डीजे दूल्हे की मौत का कारण बना. दूल्हे को डीजे के तेज आवाज से परेशानी भी हो रही थी. उसने कई बार डीजे को बंद करने के लिए भी कहा था. लेकिन कुछ ही देर बाद वह बेहोश हो गया. सभी ने उसे जगाने की भी कोशिश की थी. लेकिन दूल्हे को होश नहीं आया. इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था.
बसने से पहले उजड़ा घर
दूल्हे के अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे सीतामढ़ी रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया. वहीं युवती का घर बसने पहले ही उजड़ गया.