sitamarhi news: दुकान हटाने को लेकर विवाद में मारपीट कर जख्मी किया

थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में निजी जमीन पर दुकान हटाने को लेकर मारपीट कर रामबाबू राय को जख्मी कर दिया.

By VINAY PANDEY | April 4, 2025 7:47 PM

पुपरी. थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में निजी जमीन पर दुकान हटाने को लेकर मारपीट कर रामबाबू राय को जख्मी कर दिया. इस संबंध में जख्मी के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें सुधीर कुमार, मिंटू कुमार, संतोष कुमार राय, सतीश कुमार समेत नौ लोगों को नामजद बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि दुकान हटाने को लेकर हुए विवाद में सभी नामजद द्वारा लाठी डंडा व राॅड से प्रहार कर जख्मी कर दिया गया.

532 बोतल देसी शराब व बाइक जब्त, तस्कर फरार

सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे भिट्ठा गांधीनगर बीओपी के एसएसबी जवानों ने गुरुवार की रात नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 532 बोतल देसी शराब व एक बाइक को जब्त कर लिया. जबकि तस्कर शराब लदी बाइक को छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. एसएसबी ने जब्त शराब व बीआर 30वाइ 0265 नंबर की बाइक को भिट्ठा थाना के हवाले कर दिया है.

शराब व ताड़ी के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बाजपट्टी. गुरुवार को पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मधुबन बाजार में छापेमारी की गयी. इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन तस्करों के पास से छह लीटर 810 मिली अंग्रेजी शराब, 11 लीटर 400 मिली देसी शराब तथा 20 लीटर बनावटी ताड़ी बरामद किया गया. साथ ही एक अपाचे मोटरसाइकिल(बीआर 30 जेड 9550) जब्त किया गया है. तस्करों के पास से 5700 नगद भी बरामद किया गया है. तस्करों की पहचान मो सलीम, पंकज कुमार एवं अशोक साह के रूप में की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है