sitamarhi news: चमकी से बचाव को लेकर जागरूकता पर दिया बल

जन संवाद कार्यक्रम अंतर्गत बुधवार की शाम को अभिराजपुर बैरिया पंचायत भवन में जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में संध्या चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By VINAY PANDEY | April 10, 2025 7:31 PM

पुरनहिया : जन संवाद कार्यक्रम अंतर्गत बुधवार की शाम को अभिराजपुर बैरिया पंचायत भवन में जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में संध्या चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें चमकी बुखार/मस्तिष्क ज्वर से बचाव को लेकर क्या करें क्या नहीं करें के संबंध में बच्चों और उनके अभिभावकों को अवगत कराया गया. कार्यक्रम में डीएम ने लोगों से अपील की कि बच्चों को रात्रि में भोजन अवश्य करायें.किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अविलंब एम्बुलेंस या निजी वाहन से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जायें. कहा कि संबंधित अधिकारी और कर्मी घर-घर जाकर अभिभावक को एईएस के लक्षण,बचाव व सावधानी से अवगत करायें. एईएस के लक्षण की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों में बुखार, सिरदर्द, बेहोशी, चमकी का कोई लक्षण दिखते ही बिना देरी के निकटतम स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध वाहन से ले जायें. डीएम ने बच्चों के प्रति सावधानी की चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों को धूप में अनावश्यक ना जाने दें. साथ ही प्रतिदिन दो बार नहलायें. अभिभावकों को निजी वाहन से बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर चार सौ रुपये देय है. सिविल सर्जन डॉ देवदास चौधरी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों को आवश्यक दवा व उपकरण तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं. डीएमओ डॉ सुरेश राम एवं डॉ अरुण कुमार सिंहा द्वारा बचाव के बारे में एवं मोहन कुमार डीभीबीडीसी द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गये उपचारात्मक तथा निरोधात्मक तैयारियों के बारे में लोगों को जानकारी दी. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि धर्मेद्र कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक ठाकुर विवेक सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, सौरभ कुमार, विजय, आशा कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है