sitamarhi news: सहोदर भाई की पत्नी व बच्चों को लेकर फरार

डुमरा थाना क्षेत्र के माधोपुर भीषा गांव निवासी संतोष मंडल ने अपने सहोदर भाई पर अपनी पत्नी को बच्चों के साथ भगा लिए जाने का आरोप लगाया है.

By VINAY PANDEY | April 4, 2025 7:36 PM

सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के माधोपुर भीषा गांव निवासी संतोष मंडल ने अपने सहोदर भाई पर अपनी पत्नी को बच्चों के साथ भगा लिए जाने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर पीड़ित पति ने डुमरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. बताया गया है कि 2 अप्रैल की सुबह संतोष मंडल ने नींद खुलने पर देखा उसकी पत्नी घर में मौजूद नहीं है. साथ ही उसका सात साल का बेटा व ढाई साल की बेटी भी गायब है. इस दौरान घर में रखे तकरीबन पचास हजार रुपया भी गायब है. पीड़ित पति संतोष मंडल ने अपने भाई दिलीप कुमार पर अपनी पत्नी रंजिता देवी को भगा लिए जाने का आरोप लगाया है. संतोष के अनुसार, दिलीप ने कॉल कर बताया कि वह घर दोबारा नहीं लौटेगा और रंजीता से शादी रचाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है