Sitamarhi news: सीतामढ़ी में डिजिटल अरेस्ट कर युवक से 22.34 लाख की ठगी
सरकार, पुलिस समेत विभिन्न विभागों के स्तर से साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को हमेशा जागरूक किया जाता रहा है. मोबाइल पर किसी को कॉल करने पर सबसे पहले डिजिटल ठगी से बचाव के सुझाव सुनने को मिलते हैं.
सीतामढ़ी सरकार, पुलिस समेत विभिन्न विभागों के स्तर से साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को हमेशा जागरूक किया जाता रहा है. मोबाइल पर किसी को कॉल करने पर सबसे पहले डिजिटल ठगी से बचाव के सुझाव सुनने को मिलते हैं. इतना के बावजूद हर दो-चार दिन पर डिजिटल ठगी का एक मामले सामने आ ही जा रहा है. ताजा मामला जिला मुख्यालय, डुमरा का है. यहां के आकाश डिजिटल फ्रॉड की टीम ने 22.34 लाख रुपये की ठगी कर ली है. यह ठगी फ्रॉड की एक टीम ने पूरी सुनियोजित ढंग से जाल बिछाकर की है. वर्षों की जमा पूंजी गंवाने के बाद युवक ने साइबर थाने में अज्ञात फ्रॉड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. फ्रॉडियो ने कॉल कर एफआइआर की दी जानकारी साइबर फ्रॉड आकाश से अकेले ही नहीं, बल्कि पूरी टीम के साथ इतना बड़ा स्कैम किया है. बताया गया है कि फ्रॉड ने उसे एक मोबाइल नंबर से कॉल कर खुद को टेलीकॉम डिपार्टमेंट का बता आकाश को उसके खिलाफ टेलीकॉम के 24 एफआइआर दर्ज होने की जानकारी दी. वह जब तक कुछ समझ पाता कि तुरंत दूसरे नंबर से वॉट्सएप कॉल आयी. उसके नंबर को बंद करने की चेतावनी दी गयी. दूसरा कॉल करने वाला फ्रॉड खुद को पुलिस वाला बताया. आकाश को ””जैसा कह रहे हैं वैसा करो”” अन्यथा जेल भेज दिए जाओगे, की धमकी दी. तबतक आकाश फ्रॉड की टीम का माजरा पूरी तरह नहीं समझ सका था. वैसे उसने फ्रॉड से कहा कि वह इसकी शिकायत साइबर पुलिस से करेगा. फिर फ्रॉड ने उसे मदद का भरोसा दिलाकर फर्जी साइबर हेल्पलाइन का नंबर उपलब्ध करा दिया. शिकायत करने की बात कही. वह नंबर भी फ्रॉड की टीम के साथी का ही था. डिजिटली फर्जी थाना भी दिखाया फ्रॉड की टीम ने आकाश को डिजिटली (मोबाइल पर) फर्जी थाना और पुलिसकर्मियों को भी दिखाया. यह सब देख आकाश सहम गया. उसे 24 प्राथमिकी वाली फ्रॉड की बात पर एक पल के लिए यकीन हो गया. उसका यह यकीन तब और बढ़ गया, जब उसे डिजिटल ही उसका आधार नंबर, पैन नंबर के साथ बैंकों का खाता नंबर बताया गया. आकाश मोबाइल पर फर्जी थाना और फर्जी पुलिसकर्मियों के बीच चल रही बातचीत सुन रहा था. वह यह सुना कि मामला गंभीर है. इसमें अरेस्ट किया जायेगा. आकाश को उसके एटीएम कार्ड का भी डिटेल भेजा गया. उससे कहा गया कि उसके खिलाफ दो करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का भी केस है. ठगों ने युवक को डिजिटल अरेस्ट कर जेल भेजने का भय दिखाकर अगले दिन फ्रॉड ने खाते में जमा राशि की जांच की बात कही. इस तरह से लगातार आठ-दस दिनों के अंदर फ्रॉड की टीम उससे 22 लाख 34 हजार रुपये की ठगी कर ली. आकाश ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर- 1930 पर शिकायत करने के बाद स्थानीय साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
