sitamarhi news: स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामले में शातिर बदमाश गिरफ्तार

छापेमारी कर रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के धनुषी व वयना गांव के बीच स्वर्ण व्यवसायी से आभूषण व कैश लूट मामले में संलिप्त शातिर बदमाश रोहित कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | April 4, 2025 8:03 PM

सीतामढ़ी. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के धनुषी व वयना गांव के बीच स्वर्ण व्यवसायी से आभूषण व कैश लूट मामले में संलिप्त शातिर बदमाश रोहित कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश महिंदवारा थाना क्षेत्र के कोरलहिया मान सिंह टोला निवासी विश्वनाथ मंडल उर्फ टुल्लु मंडल का पुत्र है. एसपी अमित रंजन ने इसकी पुष्टि की है. बताया गया है कि नौ मई 2018 की शाम करीब 7.30 बजे गिसारा स्थित स्वर्णाभूषण दुकान बंद कर घर लौट रहे रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव निवासी जगन्नाथ साह के पुत्र राजेश साह को बुरी तरह जख्मी कर एक किलोग्राम चांदी, 100 ग्राम सोना, ग्लैमर बाइक, मोबाइल तथा 40 हजार रुपये छीन लिया था. गिरफ्तार बदमाश ने तीन अन्य सहयोगियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया था. लूटपाट के क्रम में व्यवसायी के सिर पर पिस्टल से प्रहार कर दिया, जिसमें वह जख्मी हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है