सीतामढ़ीः जिला परिषद के कर्मियों की मंशा पर पानी फिर गया. कर्मियों को उम्मीद थी कि कम से कम होली जैसे पर्व में उन्हें वेतन मिलेगा, पर ऐसा नहीं हुआ. कुछ कर्मियों को मिला भी है तो मात्र तीन-तीन हजार रुपये. जुलाई-13 में आठ माह का वेतन भुगतान हुआ था. उसके बाद न आवंटन आया और न भुगतान हुआ. जिला परिषद में चिकित्सक समेत कुल 52 कर्मी हैं.
उन सबों का करीब 60-65 माह का वेतन रूका हुआ है. कर्मी आशा में थे कि होली में कम से कम दो-चार माह का भुगतान होगा, जिससे मजे में उनकी होली बितेगी, लेकिन जब भुगतान नहीं हुआ तो कर्मियों पर मानों पहाड़ टूट गया. बताया गया है कि कुछ कर्मियों को तीन-तीन हजार मिला है. इसमें भी जिन कर्मियों को दुर्गा पूजा में भुगतान हुआ था, उन्हें इस होली पर्व में एक पैसा भी नहीं मिला है. बिना पैसे के जिन कर्मियों की होली मनेगी, उसमें अधिकांश चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी हैं.
होली मिलन समारोह
सीतामढ़ी . शहर स्थित शिवहर छावनी में महुआ को-ऑपरेटिव सोसाइटी की शाखा में शनिवार को आयोजित होली मिलन समारोह में कंपनी के सीओ जवाहर लाल साह, विकास पदाधिकारी आरबी सिंह व बाजपट्टी शाखा प्रबंधक उदय कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.