सीतामढ़ीः यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 10 वें वेतन पुनरीक्षण समझौता के मुद्दा पर सभी बैंकों के लिए दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है.
उल्लेखनीय है कि 27 जनवरी को वार्ता असफल होने के फलस्वरूप यूनाइटेड फोरम ने 10 व 11 फरवरी को हड़ताल का निर्णय लिया है. इस बीच आइबीए ने 13 फरवरी को वार्ता का समय दिया. परंतु छह फरवरी को मुख्य श्रम कमिश्नर की बैठक में हड़ताल की तिथि से पहले वार्ता करने के निर्देश के बावजूद आइवीए ने वार्ता की समय रहते तिथि निर्धारित नहीं की है. इस कारण हड़ताल का निर्णय लिया गया.
दो दिन के हड़ताल में स्टेट बैंक समेत राष्ट्रीयकृत बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक व अधिकांश निजी क्षेत्र के बैंक के हड़ताल पर रहने से व्यापक प्रभाव पड़ेगा. इस प्रकार आम लोगों के लिए दो दिन तक कठिनाई का दौर रहेगा.