21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी में उप मुखिया समेत दो गिरफ्तार

मेजरगंज, सीतामढ़ीः पंजाब नेशनल बैंक की डुमरी कला शाखा के प्रबंधक हरे कांत झा से 50 हजार की रंगदारी मांगने, जबरन ऋण स्वीकृत का दबाव बनाने तथा शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में डुमरी कला पंचायत के उप-मुखिया संजीव कुमार सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य के पति राजेश कुमार सिंह को पुलिस […]

मेजरगंज, सीतामढ़ीः पंजाब नेशनल बैंक की डुमरी कला शाखा के प्रबंधक हरे कांत झा से 50 हजार की रंगदारी मांगने, जबरन ऋण स्वीकृत का दबाव बनाने तथा शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में डुमरी कला पंचायत के उप-मुखिया संजीव कुमार सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य के पति राजेश कुमार सिंह को पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया.

थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि दोनों लोग बैंक के प्रबंधक श्री झा के स्थानीय बाजार स्थित आवास पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे. इस संबंध में प्रबंधक के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

प्रबंधक ने बताया कि उप-मुखिया संजीव कुमार सिंह एवं पंचायत समिति सदस्या के पति राजेश कुमार सिंह शराब पीकर आये. उनसे एक लाख का ऋण स्वीकृत करने का दबाव बनाने लगे. साथ ही प्रति माह 50 हजार रुपये की रंगदारी देने की भी बात कही. समझाने पर दोनों उग्र हो गये. मारपीट करने पर उतारू हो गये. मोहल्ले के लोगों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन्हें कमरे में बंद कर दिया, जिससे उनकी जान बच पायी.

दोनों ने धमकी दी कि जिस प्रकार से बैंक के पूर्व प्रबंधक राम स्वार्थ राम की हत्या की गयी है, उसका भी वहीं हाल कर दिया जायेगा. मालूम हो कि बैंक प्रबंधक से मारपीट की सूचना पर थानाध्यक्ष श्री राम सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव व सैप बल के साथ पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें