सीतामढ़ी : महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर रीगा में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष चुन्नु सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को संकल्प सभा का आयोजन किया गया. मौके पर जिला कांग्रेस के समन्वयक अमीत कुमार टुन्ना ने कहा कि गांधी जी की कमी देश को हमेशा खलेगी. हम सबों के लिए गर्व की बात है कि गांधी जी ने आजादी का आंदोलन बिहार से शुरु की थी.
मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद सेवानिवृत शिक्षक राम बालक झा ने कहा कि गांधी जी की तीन बातों को याद रखना चाहिए. मौके पर कांग्रेस पिछड़ा सेल के जिलाध्यक्ष भगवान दास, सेवा दल अध्यक्ष राजीव कुमार काजू व रीतेश रमण सिंह ने भी अपनी विचार व्यक्त किये.
बैरगनिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को राजेंद्र आश्रम में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रुप में मनाया गया. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश प्रसाद, विनोद झा, सुरेश यादव, हरदेव पाठक, कृष्ण कांत चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.