सब्जी खरीद कर साइकिल से घर जा रहा था युवक
सीतामढ़ीः नगर थाना क्षेत्र के भूप भैरो कांटा चौक से पूरब बुधवार की शाम पिकअप वैन से कुचल कर साइकिल पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. मृतक की पहचान भूप भैरो गांव निवासी राम हृदय राय (35 वर्ष) के रुप में की गयी है.
उक्त वैन का इस्तेमाल मुरगी ढोने का काम किया जाता था. दुर्घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने वैन को बांस से तोड़ फोड़ करने के बाद पेट्रोल डाल कर फूंकने का प्रयास किया, जिसे लोगों ने बालू फेंक कर बुझा दिया. इस क्रम में पप्पू कुमार नामक एक युवक बुरी तरह झुलस गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर पिटाई करने के बाद एक कमरे में बंद कर दिया तथा इसके बाद सीतामढ़ी-पुपरी स्टेट हाइवे को टायर जला कर जाम कर दिया.
सूचना मिलने के करीब डेढ़ घंटा बाद नगर इंस्पेक्टर उमेश चंद्र तिवारी, अवर निरीक्षक सुरेंद्र राय बीएमपी के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इस बीच डुमरा बीडीओ अजीत कुमार भी मौके पर पहुंच कर समझाने का प्रयास किया. बीडीओ और इंस्पेक्टर के काफी प्रयास करने के बाद लोग माने तथा सड़क जाम को समाप्त कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.जानकारी के अनुसार, मृतक स्व राय कांटा चौक से सब्जी लेकर घर लौट रहा था. इसी बीच पुपरी से तेज गति से आ रहे पिकअप वैन के चालक ने उसे कुचल दिया.
वैन का चालक नशे में पुरी तरह से धुत था. चालक के नाम का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. मृतक चार बच्चों का पिता था, जो परिवार का एकमात्र कमाऊ था. मौत के बाद पत्नी व पुत्रों का रोते-रोते बुरा हाल है. मृतक के पत्नी के चित्कार से माहौल गमगीन बना रहा. लोग उसे ढाढ़स बंधाने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे थे.