सीतामढ़ीः जिला स्थापना दिवस समारोह की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीएम डॉ प्रतिमा ने भी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की. डुमरा स्टेडियम मैदान में आयोजित समारोह का उद्घाटन मंगलवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो शाहिद अली खां करेंगे. उद्घाट कार्यक्रम 11 बजे है.
इससे पूर्व सुबह आठ बजे स्वच्छ सीतामढ़ी-स्वस्थ सीतामढ़ी के लिए होने वाले दौड़ के लिए डीएम डॉ प्रतिमा जिला अतिथि गृह से हरी झंडी दिखा प्रतिभागियों को रवाना करेगी. जिला प्रशासन की कोशिश है कि समारोह में हर वर्ग की लोगों की भागीदारी हो. स्वतंत्रता सेनानियों व बुद्धिजीवियों को समारोह में आमंत्रित किया गया है.
डीपीआरओ एमके गुप्ता ने बताया कि समारोह में प्रथम दिन जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की पांच-पांच आशा व सेविका को पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं एसएसबी व स्काउट समेत अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी सम्मानित किया जायेगा. बताया कि दशहरा व मुहर्रम में विधि व्यवस्था बनाये रख पर्व व पूजा करने वाली समितियों को भी सम्मानित किया जायेगा. वहीं पुपरी व बेलसंड अनुमंडल मुख्यालय में सद्भावना फुटबॉल मैच होगा. बताया गया है कि 12 दिसंबर को समारोह के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं प्रखंडों में प्रभातफेरी निकाली जायेगी.