सुप्पीः प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख रंधीर कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. मौके पर प्रमुख ने विभिन्न विभागों की अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी देने को कहा. सबसे पहले मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि मनरेगा के मामले में प्रखंड जिले में दूसरे स्थान पर है. श्री कुमार ने सभी मुखिया से मजदूरों को 100 दिन का रोजगार देने व मजदूरों की सूची उपलब्ध कराने को कहा.
बीएओ रवींद्र राम ने बताया कि गन्ना के डीजल अनुदान को मिले 39.96 लाख में से 39.85 लाख तो धान फसल को डीजल अनुदान को मिले 44.37 लाख में से 4073 लाख का वितरण कर दिया गया है. प्रमुख ने कहा कि उन्हें कृषि से संबंधित योजनाओं की जानकारी नहीं है. इस पर मुखियाओं ने भी कहा कि उन सबों को भी योजनाओं की बाबत कोई खबर नहीं है. कृषि समन्वयक हीं अपने मन से सब काम करते हैं. मुखियाओं का कहना था कि बिना पंचायत अनुश्रवण समिति की बैठक के हीं डीजल अनुदान का वितरण कर दिया गया. हरपुर पिपरा मुखिया का कहना था कि उनके पंचायत में एक बार भी डिजल अनुदान नहीं बंटा है. इसके जवाब में वहां के किसान सलाहकार अभिमन्यु कुमार ने कहा कि उनका काम किसानों को सिर्फ खेतीबारी का सलाह देना है. उन्हें और कोई जानकारी नहीं है. इस पर सदस्यों ने हंसते हुए उक्त कर्मी को चेतावनी भी दी. कृषि समन्वयक जवाहर प्रसाद ने बीच वितरण की जानकारी दी. लगातार दो बैठक से अनुपस्थित रहने को लेकर बीइओ शुभ नारायण सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और उनका शिकायत डीएम से करने का निर्णय लिया गया.
मुखिया करते हैं वसूली!
बैठक में कोठिया राय की मुखिया बासमती देवी ने कहा कि वह आज तक आंगनबाड़ी की पर्यवेक्षिका को पंचायत में नहीं देखी है. वह नाम भी नहीं जानती है. इसके बावजूद नोडल पदाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा जिला में यह रिपोर्ट कर दिया गया कि मुखियाओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों से अवैध वसूली की जाती है. इसी कारण केंद्रों का बूरा हाल है. उक्त मुखिया की बातों को अन्य मुखियाओं ने भी समर्थन किया और कहा कि पर्यवेक्षिका केंद्र पर न जाकर टेबल पर हीं रिपोर्ट बना भेज देती है. सीडीपीओ शकुंतला देवी ने कहा कि पर्यवेक्षिकाओं से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. यह सून सभी मुखिया शांत हो गये.
शिक्षक गायब, एमडीएम भी बंद
बैठक में सदस्यों ने कहा कि स्कूलों में पढ़ाई चौपट होती जा रही है. अधिकांश शिक्षक गायब रहते हैं और एमडीएम बंद रहता है. कुछ गायब शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. निर्णय हुआ कि प्रमुख के नेतृत्व में एक कमेटी बनेगी और वह स्कूलों की जांच कर कार्रवाई के लिए जिला में रिपोर्ट करेगी. कमेटी में बीडीओ, संबंधित मुखिया के साथ-साथ निरीक्षण के दौरान मीडिया कर्मी भी मौजूद रहेंगे.
कई प्रस्ताव पारित
सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किये गये. कहा गया कि शौचालय मद की राशि बीडीओ के खाता में जमा रहे. गन्ना मूल्य के भुगतान में डीएम द्वारा हस्तक्षेप किया जाये. श्री विधि के बीज वितरण को बरहरवा समेत तीन स्थानों पर दुकान खोली जाये. एमओ हर माह खाद्यान्न व केरोसीन के आवंटन का सूचना दे. वंचितों को रेडियो योजना का लाभ मिले.
मौके पर बीडीओ विजय पासवान, सीओ एके पंजियार, मुखिया रंजीत सिंह, संजय यादव, नागेंद्र राय, इंदल पासवान, मंजू देवी, इंद्रासन देवी, नौशाद अली खां व लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष नागेश पासवान समेत अन्य मौजूद थे.