सीतामढ़ीः लखनदेई नदी घाट पर श्रद्धकर्म कर रहे एक कर्ता को उसके भाई व भतीजा ने चार पांच लोगों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. पीड़ित प्रिय रंजन तिवारी ने इस बाबत नगर थाना में एक आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि उसका बड़ा भाई व निजी स्कूल के संचालक राजीव लोचन तिवारी अपने माता-पिता का कभी देखभाल नहीं किया और न हीं कभी साथ रहे.
शरीर छोड़ने से पूर्व छोटे पुत्र प्रिय रंजन को श्रद्ध करने का आदेश दिये थे. 10 दिन पूर्व उनका देहांत हो गया. मौके पर उत्तरी लेने की चर्चा भी नहीं किया. दो दिन पूर्व भतीजा मोहन कुमार ने धमकी दिया, बावजूद वह अपने पिता के इच्छा के अनुसार श्रद्ध कर्म में लगा रहा. गुरुवार को नौकेस के दिन घाट पर पहुंच कर मारपीट किया. करीब 10 वर्ष पूर्व उसके पिता द्वारा कोर्ट से कानूनी तौर पर बंटवारा हो चुका है. श्री तिवारी कोट बाजार में रहते हैं, वहीं पीड़ित प्रिय रंजन मेला रोड भवदेपुर में रहता है.