सीतामढ़ीः बाजपट्टी प्रखंड के र्बी फुलवरिया डाकघर की शाखा डाकपाल कुमारी अनीता ठाकुर पर कार्रवाई तय माना जा रहा है. उनके खिलाफ कोर्ट में भी मामला लंबित है.
उन पर दो पदों पर कार्य करने का आरोप है. डीएम के आदेश पर डीसीएलआर सदर राकेश कुमार गुप्ता ने मामले की हर पहलुओं की जांच कर जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दिया है. उन्होंने सरकारी दिशा निर्देशों के आलोक में कार्रवाई की अनुशंसा की है.
क्या है पूरा मामला
बाजपट्टी के र्बी फुलवरिया के लालबाबू चौधरी ने डीएम के जनता दरबार में शिकायत की थी कि कुमारी अनीता ठाकुर गांव में शाखा डाकपाल के साथ-साथ महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत योजना के तहत अभिकर्ता के रूप में कार्य कर रही है जो उचित नहीं है.
डीसीएलआर को जांच
डीएम ने डीसीएलआर सदर श्री गुप्ता को मामले की जांच का आदेश दिया था. श्री गुप्ता ने 23 अक्टुबर को राष्ट्रीय बचत के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ मामले की जांच किया. उस दौरान आरोपी व आरोपित दोनों मौजूद थे. श्री चौधरी ने श्री गुप्ता को बताया कि कुमारी अनीता कुमारी की नियुक्ति वर्ष 10 में अनुकंपा के आधार पर शाखा डाकपाल के पद पर हुई थी.
वर्ष 3-4 में गलत तरीके से अभिकर्ता भी बन गयी. यह भी बताया कि शाखा डाकपाल के रूप में कार्य करते हुए स्वयं या उसके परिवार के सदस्य अथवा संबंधी भी अभिकर्ता के रूप में कार्य नहीं कर सकता है, जबकि श्रीमती ठाकुर एक हीं डाकघर की शाखा में शाखा डाकपाल व अभिकर्ता दोनों पदों पर कार्य कर रही है.
जांच में क्या मिला
जांच में डीसीएलआर ने राष्ट्रीय बचत कार्यपालक पदाधिकारी से सरकारी दिशा निर्देश की जानकारी प्राप्त की और संचिका का अवलोकन कर पाया कि कोई भी शाखा डाकपाल व निकट संबंधी बचत अभिकर्ता के रूप में कार्य नहीं कर सकते हैं. वहीं कुमारी अनीता ठाकुर ने अपने स्पष्टीकरण में बताया कि वे इस विभाग की नियमित कर्मचारी नहीं हैं.अभिकर्ता के पद पर उनकी नियुक्ति वैध है. श्री गुप्ता ने स्पष्टीकरण के साथ शाखा डाकपाल के शपथ पत्र की बाबत कहा है कि वह सही नहीं है. जांच अधिकारी ने माना है कि कुमारी अनीता ठाकुर अभिकर्ता के रूप में अवैधानिक तरीके से कार्य कर रही है.
कोर्ट में भी है मुकदमा
बता दें कि लालबाबू चौधरी अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी, पुपरी के कोर्ट में भी उक्त मामले को ले मुकदमा दायर किये हुए हैं, जिसमें कुमारी अनीता ठाकुर के अलावा डाक अधीक्षक रवींद्र कुमार राय व बाजपट्टी के डाकपाल विनोद चौधरी को भी आरोपित किया गया है. श्री चौधरी पूर्व जिला पार्षद हैं और र्बी फुलवरिया डाकघर में डाकिया के पद पर कार्यरत हैं.